दुकानदारों के चेहरे खिले, करवा चौथ व्रत को लेकर दुल्हन की तरह सजे बाजार , महिलाओं पर महंगाई का नहीं दिखा असर
धर्मचंद वर्मा। मंडी : सुहागिनों की ओर से अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखे जाने वाले करवा चौथ के व्रत पर महिलाओं की बाजारों में खूब भीड़ उमड़ी। व्रत के लिए की जाने वाली खरीदारी के आगे महंगाई भी छोटी पड़ गई। बुधवार को जिले के विभिन्न बाजारों व गांव की छोटी बड़ी दुकानों में खरीदारी की धूम रही। इतना ही नहीं मंडी शहर के साथ लगते अन्य स्थानों पर भी रौनक देखते ही बन रही थी।
वहीं, करवा चौथ के चलते बुधवार को शहर तथा बाजार की हर गली मोहल्ले में महिलाओं की खूब भीड़ रही। दुल्हन की तरह सजे बाजारों में सुहागिनों की खरीदारी ने शहर को चार चांद लगा दिए। शहर में खुले बाजार पर लगी दुकानों पर सुहागिनों को जहां भी सजने संवरने का सामान दिखा, वहीं पर सुहागिनों की भीड़ बढ़ती रही। खरीदारी के लिए उमड़ी सुहागिनों की भीड़ चूडिय़ां, शृंगार, कपड़ों व ज्वेलर्स की दुकानों में जेवरात खरीदती अधिकतर महिलाएं देखी गईं। सुहागिनों ने सजने के सामान के अलावा सोने, चांदी के आभूषणों की खरीदारी भी जमकर की। यहां तक कि सुहागिनों का जमावड़ा ब्यूटी पार्लरों में भी खूब लगा रहा। इन्होंने खुले में बैठी मेहंदी लगाने बैठी महिलाओं से हाथों में मेहंदी लगवाई।
सुहागिनों ने अपनी मनपसंद रंग की चूडिय़ां डालने के लिए चूडिय़ों की दुकानों पर भी खूब जमकर खरीदारी की। मिठाइयों की दुकानों पर भी लोगों का खूब तांता लगा रहा। मंडी शहर की मिठाई की दुकान मनपसंद के मालिक अशोक अरोड़ा तथा साई स्वीट्स के मालिक ठाकुर मान सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस त्यौहार पर उनकी खूब सेल हो रही है। पहले से ही बुकिंग पर चल रहे ब्यूटी पार्लरों का धंधा भी व्रत के चलते खूब चमका।
उधर, करवा चौथ के चलते बैंक एटीएमों पर भी लोगों की लंबी कतारें देखी गईं। वहीं, सुहागिनों के लिए करवा चौथ का व्रत हर बार महंगा होता जा रहा है। महंगाई का असर उस समय देखने को मिला जब दो साल पहले जो करवा पांच से लेकर दस रुपये तक बिकता था, वह अब 20 से 25 रूपये तक बिक रहा है। करवाचौथ पर सेरी व चौहाटा बाजार में भी काफी तादाद में भीड़ जुटी। मेहंदी लगाने वाली महिलाओं ने भी खूब चांदी कूटी।