विनोद ठाकुर। भरमौर
सेब की कम फसल की मार झेल रहे भरमौर क्षेत्र के बागवानों की जंगली परिंदों और जानवरों ने चिंता बढ़ाकर रख दी है। बता दें कि जनजातीय क्षेत्र में इस बार चुनिंदा बागीचों में ही सेब की पैदावार हुई है और इन बागीचों में फलों को दिन में बंदर और पक्षी अपना भोजन बना रहे हैं। रही-सही कसर रात को भालू अपनी भूख मिटा कर पूरी कर रहे हैं।
बागवानों का कहना है कि साल भर की कमाई पर ये जंगली जानवर व पक्षी कुंडली मारकर बैठ गए हैं। उनका कहना है कि दिन को तो वे जैसे-तैसे अपने बागीचों की रक्षा कर पा रहे हैं, लेकिन रात को भालू का आतंक बागीचों की रखवाली करने में सबसे बड़ी बाधा बना हुआ है।