ललित ठाकुर । पधर : विश्व हिंदू परिषद प्रखंड पधर इकाई के लगभग दो दर्जन कार्यकर्ताओं द्वारा पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में मारे गए प्रकाश चन्द उनकी गर्भवती धर्मपत्नी और 8 वर्षीय बेटे की निर्गम हत्या के विरोध में जिला कार्याध्यक्ष सन्तराम की अध्यक्षता में एसडीएम पधर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को पश्चिम बंगाल की सरकार को बर्खास्त करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया ।
सन्तराम ने कहा कि 10 अक्टूबर को हुई घटना से सम्पूर्ण राष्ट्र का हिन्दू समाज आहत हुआ है । उन्होंने कहा कि बंगाल वहां के हिन्दू समाज के लिए आंतक का पर्याय बन गया है । बंगलादेशी मुश्लिम घुस पैठियो की अत्यधिक संख्या के कारण उनके वोटो को लालची ममता सरकार भी न केवल उनके असवैधानिक दृष्टकृत्यों की अनदेखी कर रही है बल्कि उनको हिन्दू समाज पर और अधिक अत्यचार करने के लिए प्रोत्साहित भी कर रही है । उन्होंने कहा कि पिछले अनेक वर्षों से पश्चिम बंगाल के हिन्दू समाज को षड्यंत्र पूर्वक आंतकित व प्रताड़ित किया जा रहा है । आतंकियों को राज्य सरकार का खुला समर्थक प्राप्त है ।
उन्होंने राष्ट्रपति से मांग की है कि पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाये । वही प्रकाश पाल व परिवार हत्याकांड की सीबीआई जांच हो और हत्यारो को मृत्युदंड दिया जाय । पश्चिम बंगाल में एनआरसी लागू किया जाए तथा बंगलादेशी मुश्लिम घुसपैठियों को वापस बंग्लादेश भेजा जाए । उन्होंने कहा कि नागरिक बिल में संसोधन कर बंग्लादेश से प्रताड़ित होकर आए हिंदुओ को भारत मे नागरिकता दी जाएं व सुरक्षा प्रदान की जाएं ।
इस अवसर पर तारा चन्द , हेम सिंह , निर्मल सिंह , प्रेम सिंह कृपाल सिंह , झापटु राम , चमन , चैना राम , विजय वरवाल , सोमदत्त , अमर सिंह , सुरेश कटारिया , सुरजीत , दत राम , दिप कुमार सहित तमाम पधर इकाई के विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
पश्चिम बंगाल में जो हो रहा है वह बहुत गलत हो रहा है और हमें इसके खिलाफ एकजुट होकर के आवाज उठानी चाहिए विश्व हिंदू परिषद प्रखंड पदर इकाई का मैं पूर्ण रूप से समर्थन करता हूं गर्व से कहो हम हिंदू हैं जय श्री राम????????????????????????