पुलिस व नेता के खिलाफ गुस्साए ग्रामीणों ने की नारेबाजी
हिमाचल दस्तक। बैजनाथ : उपमंडल बैजनाथ के तहत नौरी निवासी व टैक्सी चालक अश्वनी के हत्याकांड के 14 दिन बीत जाने के बावजूद शुक्रवार को नौरी पंचायत के प्रधान विजय कुमार और आजाद टेक्सी यूनियन की अगुवाई में पपरोला, बैजनाथ बाजार में सैंकड़ों ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन कर पुलिस व स्थानीय नेता के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रोष जताया। इस दौरान ग्रामीणों ने उपमंडलाधिकारी नाग. बैजनाथ छवि नांटा को ज्ञापन सौंपा व मामले पर कारवाई करने की मांग की।
ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर स्पष्ट किया कि अगर 10 दिनों के भीतर इस हत्याकांड को सुलझाया ना गया तो ग्रामीण पपरोला या चौबीन चौक पर चक्का जाम करने से पीछे नहीं हटेंगे। वहीं आजाद टैक्सी यूनियन के प्रधान सतपाल ने कहा कि टैक्सी चालक सरकार को टैक्स अदा करते हैं लेकिन सरकार को चालकों की सुरक्षा का जि मा भी लेना चाहिए, अन्यथा बाहरी राज्यों में टेक्सी चलाना मुश्किल हो जाएगा।
बैजनाथ के डीएसपी प्रताप सिंह ने बताया कि बैजनाथ पुलिस रानीताल व हरिपुर पुलिस के संपर्क में है, और हम उनकी मदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये संगीन मामला है और इस मामले की तारें बाहरी राज्यों से जुडी प्रतीत हो रही हैं व जल्द ही इस मामले का जल्द पटाक्षेप होगा।
कई लोगों से की गई पूछताछ
डीएसपी देहरा रणधीर सिंह ने बताया कि पुलिस हर पहलु को गहनता से साईंटिफिक तरीके से छानबीन की जा रही है। इस मामले को लेकर कई लोगों से पूछताछ भी की जा चुकी है और चड़ीगढ़ व दिल्ली में भी पुलिस टीम दबिश दे चुकी है। उन्होंने बताया कि मामले को सुलझाने के लिए पुलिस विभाग एवीडेंस को लिंक करने के लिए हरसंभव प्र्रयास कर रही है।