ट्राई सिटी में हुआ तीन भाषों में कवि सम्मेलन
राजीव भनोट।ऊना/चंडीगढ़ : रीडर्स एंड राइटर्स सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा गत शाम चंडीगढ़ के सेक्टर 17 स्थित टीएस सेंट्रल स्टेट लाइब्रेरी के सहयोग से विजय कोतरू की शायरी की किताब “एक कोशिश ” के विमोचन अवसर पर ट्राइसिटी सहित कई राज्यों के साहित्यकार जुटे और एक त्रिभाषी कवि सम्मेलन दी हुआ जिसमें हिंदी, पंजाबी व अंग्रेजी के 26 कवियों ने कविता पाठ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लेखक व सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल के शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि साहित्यकार प्रेम विज व गुरमीत बेदी थे। कार्यक्रम का संचालन सीमा गुप्ता ने किया।
कश्मीर में जन्मे पले और पेशे से फार्मासिस्ट विजय कोतरू की शायरी की यह पहली किताब है जिसमें 323 शेअर हैं और कई शेयरों में कश्मीर से विस्थापित होने का दर्द भी छलकता है। इसके अलावा उनकी शायरी में प्रेम- विरह और जीवन के अलग-अलग रंगों की अनुभूतियां है।उनकी इस किताब पर शायर व साहित्यकार विनोद खन्ना, टीएस सेंट्रल स्टेट लाइब्रेरी की चीफ लाइब्रेरियन अंजू गुप्ता, अनिल के शर्मा, प्रेम विज व गुरमीत बेदी ने अपने विचार रखे और लेखक के प्रयासों की सराहना की।
विजय कोतरू ने अपनी रचना यात्रा के बारे में बताया और अपनी इस किताब से कई चुनिंदा शेयरों का पाठ भी किया।इस अवसर पर आयोजित काव्य गोष्ठी में अंग्रेजी की कवियत्री शर्मिता, पंजाबी के कवि बाबूराम दीवाना, हिंदी के वरिष्ठ कवि कैलाश आहलूवालिया के अलावा सुखविंदर सिंह, जसवीर चावला, डॉ सिम्मी अरोड़ा, अशोक नादिर, प्रोफेसर कुलबीर कौर, संगीता शर्मा कुंदरा, रजनी पाठक, विमला ,अजय कुमार मौर्य ,भूपेंद्र सिंह ,प्रतिभा माही ,माधवी शर्मा, दर्शना पाहवा, अंशुल बत्रा, संतोष गर्ग, करण कर्ण सहर, अनिल चिंतित, निशांत श्रीवास्तव, सीमा गुप्ता, अनिल के शर्मा, प्रेम विज व गुरमीत बेदी सहित कई कवियों ने कविता पाठ किया।
इस अवसर पर पूर्व आईएएस अधिकारी श्रीमती अनीता टेगटा, रीडर्स एंड राइटर्स सोसाइटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ आईडी सिंह, लेखक शिक्षाविद व ट्राइसिटी के जाने-माने वीडियो ब्लॉगर प्रिंसिपल भूपिंदर सिंह, महावीर जगदेव, रश्मि शर्मा सहित कई साहित्यकार व गणमान्य लोग उपस्थित थे।