एक नबंवर से किसान बेच सकेंगे सब्जियां , बलवीर बग्गा ने जयराम व कृषि मंन्त्री का जताया आभार
राजीव भनोट।ऊना: ज़िला कृषि उपज सब्जी मंडी बोर्ड ऊना के तहत बनाई गई नई सब्जी व अनाज मंडी टकाराला में सब्जी व अनाज दुकानों की बोली में किसानों व आढ़तियों में खासा उत्साह दिखाया है, जिसके चलते सोमवार को हुई नीलामी प्रक्रिया में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया सब्जी मंडी की आठ में से सात दुकाने नीलामी में बोली दाताओं को प्रदान की गई ,वहीं अनाज मंडी की 9 में से 3 दुकानों को बोली दाताओं को प्रदान किया गया।

उन्होंने कहा कि टकाराला सब्जी मंडी को डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है और हाल ही में कृषि मंत्री रामलाल मार्कंडेय ने इसका उद्घाटन किया था ।उन्होंने कहा कि इस सब्जी मंडी व अनाज मंडी को शुरू किया जा रहा है और विधिवत रूप से 1 नवंबर को यहां किसान अपना उत्पाद बेच सकते हैं और उपभोक्ता खरीद सकते हैं ।
उन्होंने कहा कि इस सब्जी व अनाज मंडी को सफलता से संचालित किया जाएगा और जो दुकाने नीलामी से रही हैं उनकी प्रक्रिया को भी शीघ्र पूर्ण किया जाएगा ।बलवीर बग्गा ने इसके लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ,कृषि मंत्री रामलाल मार्कंडेय व विधायक बलबीर चौधरी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि किसानों को हर सुविधा देने के लिए हम प्रयासरत हैं और भविष्य में भी किसानों की सुविधा के लिए हर उचित कदम उठाया जाएगा।