चंद्र ठाकुर। नाहन
सिरमौर जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को लेकर जिला प्रशासन ने नाहन और ददाहू में दो दिन तक लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है। नाहन और ददाहू शुक्रवार रात 9 बजे से 27 जुलाई सुबह 9 बजे तक बंद रहेगा।
शुक्रवार को जिला दंडाधिकारी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने जिला मुख्यालय नाहन के गोविंदगढ़ मोहल्ला में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अगले 2 दिन नाहन और दादाहू में लॉकडाउन करने के आदेश जारी किए हैं।
2 दिनों में दूध की सप्लाई भी सुबह 7 से 9 बजे के बीच सुनिश्चित की गई है। इसके अलावा बाजार में लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। जिला दंडाधिकारी ने कहा कि यदि कोई नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।