हिमाचल दस्तक।अनूप शर्मा : बिलासपुर : बिलासपुर जिला डीपीई संघ के नवनिर्वाचित प्रधान राज कुमार राणा ने अपना पदभार संभालते ही खेल व खिलाड़ियों के उत्थान के लिए काम करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी के तहत उन्होंने कहा कि खेलों का स्तर बढ़ाने के लिए तथा गुणवत्ता के समावेश के लिए खंड स्तर की स्कूली खेलकूद प्रतियोगिताओं से पूर्व खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर लगना चाहिए।
नवनिर्वाचित प्रधान राजकुमार राणा ने कहा कि राज्य व जिला स्तर कि प्रतियोगिता में भाग लेने से पूर्व खिलाडिय़ों कें प्रदर्शन को सुधारने के लिए जिला के उत्कृष्ट बच्चों का प्रतियोगिताओं से पूर्व प्रशिक्षण शिविर लगना चाहिए ताकि बच्चे जिला व राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर सके। राणा ने कहा कि प्रतियोगिताओं कें समय गर्मी व बरसात कि वजह से काफी स्कूलों में खिलाड़ियों की तैयारी अच्छी प्रकार से नही हो पाती, और इसी वजह से व अपना बेहतर प्रदर्शन प्रतियोगिताओं में नहीं कर पाते।
उन्होंने कहा की संगठन की कार्यकारिणी बनते ही जिला उपशिक्षा निदेशक से इस विषय पर चर्चा की जाएगी। ताकि खिलाड़ियों व अधिकारियों को इस प्रशिक्षण के माध्यम से खेलों की बारीकियां सीखने को मिले ओर खेलों में बेहतर परिणाम जिला को मिलेंगे। उन्होंने खिलाड़ियों की डायट मनी 60 से बढ़ाकर 100 रुपए करने पर तथा वार्षिक ग्रांट 20 लाख से बढ़ाकर 50 लाख करने पर मु यमंत्री जय राम
ठाकुर का धन्यवाद किया है।