पक्की मिट्टी मिलने के बाद ही धंस रही जगह पर शुरू होगा डंगे का काम, पीडब्ल्यूडी की ओर से मशीन के जरिये हो रहा काम,पिछले कई सालों से धीरे-धीरे धंस रही थी जमीन
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला: राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर धंंस रहे हिस्से को जल्द ही ठीक किया जाएगा। इसके लिए पीडब्ल्यूडी की ओर से मशीन के जरिये हार्ड रॉक ढूंढने का काम शुरू कर दिया है। हार्ड रॉक या पक्की मिट्टी मिलने के बाद यहां पर डंगे काम शुरू कर दिया जाएगा।
मंगलवार को पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से यहां पर हार्ड रॉक ढूंढने के लिए मशीन स्थापित कर दी गई और पक्की मिट्टी ढूंढने का काम शुरू कर दिया गया है। गौर रहे कि रिज मैदान का यह हिस्सा पिछले कई सालों से धीरे-धीरे धंसता जा रहा था, जिसके कारण रिज मैदान सहित तिबेतियन मॉर्केट को भी खतरा पैदा हो गया है। गौरतलब है कि नगर निगम की ओर से यहां की मिट्टी आईआईटी रूड़की को भी भेजी गई है। आईआईटी रूड़की से मिट्टी की रिपोर्ट आने के बाद इस हिस्से की मरम्मत का काम शुरू कर दिया जाएगा ।
गौरतलब हैक् कि रिज मैदान पर धंसने वाले हिस्से की मरम्मत के लिए 35 लाख रुपये की राशि खर्च की जानी है। इससे पहले नगर निगम की ओर से इस जगह की खुदाई भी की गई थी और मिट्टी के सैंपल लेकर आईआईटी रूड़की के लिए भेजे गए थे। फिलहाल इस हिस्से की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है। ऐसे में अगर जल्द से जल्द इस स्थान को रिस्टोर नहीं किया जाता है तो आने वाले समय में यह रिज मैदान सहित तिबेतियन मार्केट के लिए खतरा बन सकता है।
यहीं पर स्थापित होगी पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा
गौर रहे कि रिज पर धंसने वाले हिस्से पर नगर निगम की ओर से देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा को स्थापित किया जाना है। ऐसे में नगर निगम व सरकार की ओर से इस हिस्से को जल्द से जल्द स्टैबल करने का काम किया जा रहा है। इससे पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से भी इस जगह का निरीक्षण किया गया था और आईआईटी रूड़की के विशेषज्ञ के साथ भी इस बारे में चर्चा की गई थी।