राजीव भनोट। ऊना
पहचान के मोहताज लावारिस शवों को मुक्ति दिलाने का कार्य उना में समाजिक संस्था ऊना जनहित मोर्चा कर रही है । ऊना जनहित मोर्चा करीब 15 वर्षों से ऊना में लावारिस शवों को जरूरत के अनुसार जहां संस्कार में मदद करता है। वहीँ, उनकी अस्थियों को हरिद्वार में प्रवाहित कर मुक्ति की प्रार्थना भी करवाता है। विधिपूर्वक पूजा अर्चना व भंडारे के साथ है इन पहचान के मोहताज लावारिस शवों के लिए आत्मिक शांति की प्रार्थना की जाती है।
ऊना जनहित मोर्चा के चेयरमैन हरिओम गुप्ता व अध्यक्ष राजीव भनोट के अध्यक्षता में कार्य कर रहा है। यह मोर्चा लगातार समाजिक व जिला के अनेक विकासात्मक मुद्दों पर सक्रिय रहकर काम करता है ।कोरोना काल हो जा अन्य मसले हो ऊना जनहित मोर्चा सदैव अग्रणीय रहकर अपनी बात को रखता है और सेवा के कार्य भी करता है ।इस बार कोरोना संकट के चलते लावारिस शवों की अस्थियों का विसर्जन नहीं हो पाया। अब कोरोना का प्रभाव कम होने के चलते स्वर्गधाम ऊना में 20 के करीब लावारिस शवों की अस्थियों को की छंटनी की गई ,अब उन्हें हरिद्वार ले जाकर प्रवाहित किया जाएगा।
ऊना जनहित मोर्चा के चेयरमैन हरिओम गुप्ता ने कहा कि यह प्रभु का कार्य है और प्रभु ने सौंपा है उसी की मर्जी से आगे बढ़ रहा है ।उन्होंने कहा कि लंबे समय से इस कार्य को किया जा रहा है और यह मन को संतुष्टि देता है ,एक पूरी टीम है जो इस काम को करती है । सभी का स्नेह भी मिलता है हम सब के आभारी हैं जो हमें सहयोग देते हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही हरिद्वार में जाकर इन प्रवाहित किया जाएगा इस अवसर पर और राजकुमार पठानिया ,शिवकुमार सांभर व सीताराम बाबा सहित अन्य भी उपस्थित रहे।