देवेंद्र गुप्ता। सुंदरनगर
सुंदरनगर के नरेश चौक पर बीएसएल थाना पुलिस ने नाका लगा रखा था। इसी दौरान पुलिस ने हरियाणा रोडवेज की बस को तलाशी के लिए रोका। इस दौरान पुलिस को कुल्लू निवासी से 150 ग्राम चरस बरामद हुई।
इस दौरान पुलिस ने काफी देर तक बस को रोककर रखा। ज्यादा देरी होती देख कई सवारियां बस से उतर गईं और अन्य बसों में सवार होकर अपने गंतव्य की ओर निकल गईं।
उधर एसएचओ राजकुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि इस मामले में कुल्लू के कसोल के एक 50 साल के व्यक्ति से 150 ग्राम चरस बरामद हुई है। उन्होंने कहा कि बस को तलाशी के लिए ज्यादा देर नहीं रोका गया था।