हिमाचल दस्तक : अमित सूद: जोगिंद्रनगर। श्री जालपा कला मंच सेरू द्वारा आयोजित रामलीला की तिसरी संध्या में मंच के कलाकारों द्वारा सीता स्वयंवर का दृश्य बडे ही मनोरम ढंग से दर्शाया गया। मंच के कलाकारों ने सीता स्वयंवर, रावण के अहंकार, श्री राम द्वारा धनुष तोडने के दृश्यों से रामलीला में मौजूद जनता का खूब मनोरंन किया।
श्री जालपा कला मंच सेरू के प्रेस सचिव अमित सूद ने बताया कि मंच के कलाकारों द्वारा रोजाना रामलीला का बहुत ही सुंदर तौर पर मंथन किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि दिपन ठाकुर व सुदेश कुमार द्वारा मंच संचालन का कार्य बखूबी रूप से देख रहे हैं। उन्होनें बताया कि रामलीला की तिसरी संध्या में सरकारी ठेकेदार संजीव भंडारी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
श्री जालपा रामलीला कला मंच के प्रधान सुरेंद्र कुमार, पुष्पराज सोनी व प्रदीप कटोच आदि ने मुख्यातिथि को शॉल टोपी व हनुमान जी की प्रतिमा भेंट की। मुख्य अतिथि ने रामलीला कमेटी को 11 हजार रुपए देने की घोषणा की। उन्होनें कहा कि ये बहुत ही हर्ष का विषय है कि आज कि युवा पीढी हमारी संस्कृति को जीवित रखने में अपना भरपूर सहयोग दे रही है। उन्होनें पुष्पराज सोनी द्वारा सडक किनारे डंगा लगाने कि फरियाद पर उन्हें भरोसा दिलाया कि वे उस कार्य को पूर्ण करने कि पूरी-पूरी कोशिश करेंगें।
सूद ने बताया कि रामलीला के निर्दशक सोम सिंह सोढी द्वारा मंच के कलाकारों से बेहतरिन प्रर्दशन के लिए कडी मेहनत करवाई जा रही है। वहीं हास्य कलाकार पुष्पराज सोनी व रिंकू भी अपने आर्कषक एवं हास्य नृत्य से जनता का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं। रामलीला के अंत में दर्शकों के लिए लाटरी के माध्यम से आर्कषक ईनाम भी वितरित किए जा रहे हैं। उन्होनें बताया कि मंच के कलाकारों द्वारा श्री राम कि बारात का दृश्य भी बहुत ही मनोरम तरीके से दर्शाया गया।