बृजेश चौहान। शिमला
हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यदुपति ठाकुर ने आईजीएमसी में हुए खाना वितरण के टेंडर में घोटाले के आरोप लगाए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री के चहेते को फायदा पहुंचाने के लिए सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप स्वास्थ्य विभाग पर लगाया है।
दुपति ठाकुर ने कहा कि हाल ही में जो टेंडर किया गया है, उसे पहले सरकार 2 करोड़ में करती थी, लेकिन एक निजी ठेकेदार को फायदा पहुंचाने के लिए अब उस टेंडर को 5 करोड़ में आवंटित कर दिया गया है। इससे सरकार की मंशा साफ जाहिर होती है। उन्होंने सरकार से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगते हुए कहा कि अगर सरकार इस मामले पर अपना पक्ष नहीं रखती है, तो आने वाले दिनों में युवा कांग्रेस स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री का घेराव करने से पीछे नहीं हटेगी।
वहीं दूसरी ओर आईजीएमसी प्रशासन का कहना है कि खाने का काम आउटसोर्स करने का डिसीजन आरकेएस की बैठक में हुआ था और अभी इस बारे में ई टेंडरिंग के बाद टेंडर अवार्ड नहीं हुआ है।