हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला
ठियोग उपमंडल के एसडीएम सौरभ जस्सल कोरोना पॉजीटिव पाए गए है। एसडीएम सौरभ जस्सल के अलावा एसडीएम कार्यालय ठियोग के 3 अन्य कर्मचारी भी कोरोना पॉजीटिव पाए गए है। एसडीएम सौरभ जस्सल के कोरोना पॉजीटिव आने के बाद एसडीएम कार्यालय ठियोग के बाकी कर्मचारियों के कोविड टेस्ट भी करवाए गए है। एसडीएम के कोरोना पॉजीटिव आने के बाद एक हफ्ते के लिए फिलहाल एसडीएम कार्यालय को बंद कर दिया गया है।
इसके अलावा कुमारसैन तहसील में बुधवार को कोविड के 08 नए मामलें आए है। इनमें 37 सैंपल रेट के माध्यम से लिए गए थे व 10 लोगों के आरटीपीसीआर कोविड टेस्ट करवाए गए थे। इनमें से 08 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए है। रेट टेस्ट में पॉजीटिव आए मामलों में भनालग गांव की 63 वर्षीय महिला, जगोशा गांव से 18 वर्षीय युवक, शिवान गांव से एक 29 वर्षीय महिला और एक 25 वर्षीय महिला कोरोना पॉजीटिव पाई गई है। इसके अलावा पंडोग गांव से 36 वर्षीय पुरूष और कोटगढ़ से एक 81 वर्षीय बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई है। इसके अलावा आरटीपीसीआर टेस्ट में 2 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए है। इनमें एक व्यक्ति बडग़ांव और एक व्यक्ति एसएसबी कैंप कुमारसैन से कोरोना पॉजीटिव पाया गया है।