अमित सूद,जोगिंद्रनगर। माता बंडेरी मंदिर किला करणपुर ढेलु जोगिंद्रनगर के परिसर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शरद नवरात्रों के उपलक्ष्य पर मंदिर कार्यकारिणी व जनता के सहयोग से 07 अक्तूबर 2019 को विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।
मंदिर कमेटी प्रधान हरनाम सिंह ने बताया कि उन्होनें कहा कि 05 अक्तूबर को रात्रि मंदिर परिसर में भंडारे व विशाल जागरण का आयोजन किया गया। जागरण में श्रवण म्यूजि़कल ग्रुप सुंदरनगर के कलाकारों द्वारा मां के दरबार में अपनी कला व आवाज का जलवा बिखेरा गया।
उन्होनें कहा कि 07 अक्तूबर को हवन व पुर्ण अहुति के बाद कन्या पूजन के साथ दोपहर दोपहर 12.30 से सांय 5 बजे तक विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उन्होनें क्षेत्र कि प्रबुध जनता एवं सभी भजन मंडलियों से कार्यक्रम में शामिल हो इसकी शोभा बढाने का आहवान किया है।