राठौर बोले, पायलटों को थमाए जा रहे पुरानी तकनीक के विमान, सरकार पर निवेश के नाम पर जमीनें बेचने के आरोप
हिमाचल दस्तक। पालमपुर : हिमाचल के शहीद पायलट रजनीश परमार का मुद्दा संसद में गूंजेगा। प्रदेश कांग्रेस का आरोप है कि भारतीय सेना में पायलटों को पुरानी तकनीक के जहाज थमाए जा रहे हैं, जिससे वह हादसों का शिकार बन रहे हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि लेफ्टिनेंट कर्नल रजनीश परमार को पुराना चेतक विमान थमाया गया था, जिसका निर्माण वर्ष 1962 में हुआ और 2000 में फ्रांस ने भी बनाना बंद कर दिया था। ऐसे में भारत सरकार द्वारा पुरानी तकनीक से बने जहाजों को प्रयोग करना खेद का विषय है। उन्होंने कहा कि हिमाचल के सांसदों से भी वे अपील करेंगे कि वह इस मामले को दिल्ली में जोर-शोर से उठाएं। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस निजी तौर पर रक्षा मंत्री को लिखित तौर पर अवगत करवाएगी ताकि ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो।
प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर बरसते कांग्रेस ने आरोप लगाया कि उनके शासनकाल दौरान प्रदेश में निवेश के नाम पर हिमाचल की जमीनों को बेचे जाने की साजिशें रची जा रही हैं, जिसे कांग्रेस सफल नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि एक सर्वे रिपोर्ट मुताबिक हिमाचल में बलात्कार जैसी आपराधिक घटनाएं पिछले वर्ष सबसे ज्यादा हुईं। उन्होंने कहा कि शिमला में ऐसी ही एक घटना को दबाने का प्रयास किया गया।
उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि प्रदेश में नशा तस्करों पर प्रदेश सरकार नकेल नहीं कसने में नाकामयाब साबित हुई। राठौर ने कहा कि प्रदेश में नशा तस्करी में बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब की तर्ज पर हिमाचल में भी नशे को लेकर सख्त कानून बनाए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि किस दिशा में यदि प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कांग्रेस से बात करते हैं तो कांग्रेस उनका साथ देने को तैयार है।
आगामी उप चुनावों को लेकर उन्होंने कहा कि धर्मशाला व पचछाद में कांग्रेस ने युवा प्रत्याशियों को सामने लाने की दिशा में काम करना शुरू किया है। उन्होंने दावा जताया कि दोनों सीटों पर कांग्रेस अपनी जीत दर्ज करेगी।