ताड़का का किया वध, विश्वामित्र के यज्ञ की श्रीराम ने की रक्षा
हिमाचल दस्तक,राजीव भनोट।ऊना : श्री रामलीला कमेटी ऊना द्वारा आयोजित की जा रही 54वीं रामलीला मंचन के चौथे दिन श्री राधा कृष्ण मंडल के ताराचंद एंड पार्टी वृंदावन वालों के कलाकारों ने भावपूर्ण दृश्य प्रस्तुत कर कई बार श्रद्धालुओं की आंखें नम की। इस दौरान रामायण के आधार पर लीलाओं का मंचन बेहद खूबसूरती के साथ संगीत ध्वनि के बीच किया गया ।
बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती व ऊना जनहित मोर्चा के चैयरमैन हरि ओम गुप्ता उपस्थित रहे। उन्होंने दीप प्रज्वलन कर रामलीला मंचन की शुरुआत की ।इस अवसर पर विजय कौशल, संत राणा जी, प्रेस क्लब ऊना के प्रेस सचिव विशाल शांडिल्य विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
जबकि आए हुए अतिथियों को श्री रामलीला कमेटी के चेयरमैन सोमनाथ सराफ, अध्यक्ष अविनाश कपिला, महामंत्री डॉ. सुभाष शर्मा ने भगवा पटका व समृति चिन्ह दे सम्मानित किया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि श्री राम लीलाओं का मंचन का बेहतर प्रयास भगवान राम के साथ श्रद्धालुओं को जोड़ने का है ,जो वर्षों से चला आ रहा है।

इस दौरान वृंदावन से आए कलाकारों ने सुंदर ढंग से लीलाओं को आगे बढ़ाते हुए गुरु विश्वामित्र द्वारा दशरथ से यज्ञ की रक्षा के लिए श्रीराम व लक्ष्मण को मांगने व दशरथ ने संसार की हर वस्तु देने की बात कहते हुए श्री राम व लक्ष्मण को देने से इनकार किया ,जिस पर गुरु विश्वामित्र क्रोधित हुए और गुरु वशिष्ट ने उनके क्रोध को शांत कर, राजा दशरथ को श्रीराम व लक्ष्मण दोनों को यज्ञ की रक्षा के लिए भेजने के लिए मनाया ।
इसके बाद श्री राम व लक्ष्मण ने ताड़का का वध किया ,मारीच को अपने तीर द्वारा दूर फेंक दिया। वहीं गौतम ऋषि द्वारा अहल्या को पत्थर के रूप में दिए गए श्राप से अपने चरण लगाकर मुक्ति प्रदान की। गुरु विश्वामित्र ने श्रीराम व लक्ष्मण को अनेक शिक्षाएं प्रदान की और राजा जनक द्वारा रखे गए सीता स्वयंवर में भाग लेने को कहा ।
इस अवसर पर विजय पुरी, रामपाल बेदी, खामोश जेतिक, डॉ अनुराग शर्मा ,अनिल कपिला, बलविंदर कुमार गोल्डी, राजकुमार पठानिया ,मास्टर चमन लाल चौधरी, राजीव भनोट ,आचार्य अश्विनी, गोपाल कृष्ण पालु, ललित सांभर, टोनी, राजकुमार ,शिवकुमार सांभर, गणेश सांभर सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे