- प्रधान सचिव संजय कुंडू ने जारी किया शेड्यूल
- काम में कोताही पाए जाने में कड़ी कार्रवाई करने को चेताया
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला : मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एवं मुख्यमंत्री कार्यालय के गुणवत्ता नियंत्रण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संजय कुंडू ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से किए जा रहे आधारभूत अधोसंरचना कार्यों की जांच स्वतंत्र गुणवत्ता जांच दस्ता सभी संबद्ध विभागों, बोर्डों, निगमों और अन्य विभागों को अपनी परामर्श सेवाएं प्रदान करेगा।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्र गुणवत्ता जांच दस्ते द्वारा शिमला से मटौर के राष्ट्रीय उच्च मार्ग की जांच 14 अक्तूबर से 17 अक्तूूबर, 2019 को की जाएगी। इस दल द्वारा राष्ट्रीय उच्च मार्ग गगरेट, मुबारकपुर, देहरा गोपीपुर, रानीताल, कांगड़ा, मटौर, धर्मशाला, मैक्लोडगंज यानी राष्ट्रीय उच्च मार्ग 03 और 503 की जांच 19 अक्तूबर से 22 अक्तूबर तक की जाएगी। उन्होंने कहा कि दल की ओर से 24 अक्तूबर से 26 अक्तूबर 2019 तक राष्ट्रीय उच्च मार्ग पठानकोट, नुरपूर, पालमपुर, जोगिंद्रनगर, मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154 की जांच की जाएगी।
संजय कुंडू ने कहा कि दल द्वारा राष्ट्रीय उच्च मार्ग ऊना, अंब, मुबारिकपुर एक्सटेंशन की जांच 30 और 31 अक्तूबर को की जाएगी। राष्ट्रीय उच्च मार्ग अंब से नादौन की जांच 4 नवंबर से 7 नवंबर तक की जाएगी। वन मंडल शिमला के तहत शिमला के कनलोग में स्थित दाडऩी का बागीचा, नेचर पार्क स्थल तथा दस्तावेजों की जांच 13 नवंबर से 15 नवंबर, 2019 तक की जाएगी। उपरोक्त सभी स्थानों में कार्यों की गुणवत्ता की जांच की जाएगी और किसी प्रकार की कोताही अथवा कमी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।