चंद्रमोहन चौहान। ऊना
पुलिस लाइन झलेड़ा मैदान में चल रही पुलिस भर्ती रैली को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। रविवार को पुलिस भर्ती रैली कमेटी की कई घंटे तक चली बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। प्रदेश के साथ-साथ जिला में बढ़ रहे कोविड-19 के मामलों के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा भीड़ इकट्ठा होने देने के आदेशों के चलते भर्ती रैली कमेटी द्वारा यह फैसला लिया गया है। बता दें कि जिला में 5 से 15 जनवरी तक पुलिस भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा था। 5 जनवरी को शुरू हुई पुलिस भर्ती रैली बारिश के साए में लगातार बाधित होती रही। इसके अतिरिक्त 7 जनवरी को ही भर्ती रैली कमेटी को भारी बारिश के चलते 8 और 9 जनवरी को भर्ती रैली को स्थगित करने का फैसला लेना पड़ा।
हालांकि 10 जनवरी से पूर्व भर्ती शेड्यूल के आधार पर ही भर्ती रैली को जारी रखने का ऐलान किया गया था, लेकिन जिला भर में एकाएक बढ़ रहे कोविड-19 संक्रमण के मामलों के चलते पुलिस भर्ती रैली को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। नई व्यवस्था के मुताबिक पुलिस भर्ती रैली कमेटी के अनुसार यह फैसला लिया गया है कि जो भी अभ्यर्थी ग्राउंड टेस्ट देने से वंचित हुए हैं, उन्हें पुलिस भर्ती रैली के लिए अलग से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाएगा।
कोरोना के चलते लिया फैसला: एसपी
जिला पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि कोविड 19 संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों को मद्देनजर रखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार के आपदा प्रबंधन समिति ने 10 से 24 जनवरी तक हिमाचल में भीड़ के जमा होने पर प्रतिबंध लगाया है। इसके कारण जिला पुलिस भर्ती कमेटी ऊना ने पुलिस लाइन झलेड़ा ऊना में चल रही पुलिस भर्ती के तहत अभ्यर्थियों के ग्राउंड टेस्ट को भी आगामी आदेशों तक स्थगित करने का निर्णय लिया है। भविष्य में जब भी पुलिस भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा का पुन: आयोजन किया जाएगा, तो शेष बचे हुए अभ्यर्थियों को, जिनकी शारीरिक दक्षता परीक्षा नहीं हुई है। उन्हें उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस भेजकर सूचित कर दिया जाएगा।
दो दिनों में 477 ने किया ग्राउंड क्लीयर
5 और 6 जनवरी को हुई भर्ती रैली के दौरान 477 युवाओं ने ग्राउंड टेस्ट क्लियर किया था। हालांकि तीसरे दिन भी युवा पुलिस भर्ती रैली में अपनी किस्मत आजमाने पहुंचे थे लेकिन बारिश के चलते आयोजन समिति को ग्राउंड टेस्ट स्थगित करने पड़े थे।