अशोक ठाकुर। पठानकोट
सुजानपुर में जहरीली शराब से हुई एक मौत के बाद दूसरे शख्स ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके चलते मंगलवार को आम आदमी पार्टी द्वारा सुजानपुर के पुल नंबर-05 पर धरना प्रदर्शन किया गया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई गई।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हमने सुना था कि चुनाव कमीशन द्वारा पारदर्शिता तरीके से चुनाव करवाए जाते हैं, लेकिन आज चुनावों में शराब परोसे जाने से 2 लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन प्रशासन मौन है। इसलिए हमारी मांग है कि इस घटना की जांच करवाई जाए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।