राजीव भनोट।ऊना
अनियमितताओं के चलते ग्राम पंचायत बहडाला की प्रधान सोनिया राणा को निष्कासित कर दिया गया है। इस सम्बन्ध में आदेश जारी करते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत बहडाला की प्रधान के विरूद्ध अनियमितताओं की शिकायतें प्राप्त हुईं थीं तथा जांच में प्रधान को दोषी पाया गया है।
इसलिए ग्राम पंचायत बहडाला को तुरन्त प्रभाव से निष्कासित करने के आदेश जारी किये गये हैं। उन्होंने कहा कि पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 146(2) के तहत उन्हें इन आदेशों के जारी होने की तिथि से आगामी छह वर्ष की अवधि के लिए पंचायत के पदाधिकारी के रूप में निर्वाचन लड़ने हेतू निर्हरित किया जाता है। साथ ही उन्हें पंचायत की चल-अचल संपत्ति तुरन्त पंचायत सचिव ग्राम पंचायत बहडाला को सौंपने के निर्देश जारी किये गये हैं।