ललित ठाकुर। पधर
जल शक्ति विभाग पधर के अंतर्गत ग्राम पंचायत जिल्हन के जिल्हन गांव में पानी न आने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । नरेश कुमार, धनी राम, अनिल कुमार, टेक चंद और योग राज के अनुसार जिल्हन गांव में लगभग 20 दिनों से पानी की एक बूंद भी नलकों से नहीं टपक रही है। इस कारण गांव वालों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हमें कपड़े धोने के साथ-साथ नहाने और खाना बनाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों के अनुसार गांव में प्राकृतिक जल स्रोत भी सूख चुके हैं। इस कारण सभी लोग लिफ्ट के पानी पर ही निर्भर रहते हैं लेकिन पानी की आपूर्ति न होने से हमें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
गांव वालों के अनुसार अगर विभागीय कर्मचारियों से पानी न आने का कारण पूछा जाता है तो वे पीछे से पानी की सप्लाई न आने की बात कहते हैं। लोगों का कहना है कि पानी नहीं आता है तो गांव वालों को विभागीय कार्यालयों के घेराव के लिए मजबूर होना पड़ेगा। उधर एसडीओ पधर दिवांस शर्मा ने लोगों की समस्या के जल्द समाधान का भरोसा दिलाया है।