ललित ठाकुर। पधर
पधर उपमंडल के सहायक अभियंता चमन चंदेल के तबादले के बाद लोगों में भारी गुस्सा है। कुन्नू पंचायत के पूर्व वार्ड सदस्य दया राम, रूप लाल, बुद्धि सिंह, सुरेंद्र कुमार, ओंकार चंद, वार्ड सदस्य संजय कुमार, इंद्रजीत, महिला मंडल चेली, सरी और गरलोग की महिलाओं ने बताया कि पधर क्षेत्र में ईमानदार अधिकारी का कुछ चंद लोगों के बोलने पर उनका तबादला मंडी मार्केटिंग बोर्ड में कर दिया।
लालू के दया राम ने बताया कि जब से चमन चंदेल पधर में सहायक अभियंता बनकर आए थे, तब से पधर उपमंडल का परिदृश्य ही बदल गया था लेकिन कुछ लोगों को पधर का विकास हज्म नहीं आया और उनका तबादला कर दिया गया।
दया राम ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते किसी अधिकारी का तबादला करना कहां तक तर्कसंगत है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा ताकि कुछ चाटुकार लोगों का मुख्यमंत्री को भी पता चल सके। उन्होंने बताया कि सहायक अभियंता का तबादला नहीं रुकता है तो लोग सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि मनरेगा के हजारों मजदूरों को भी यह अधिकारी रोजगार मुहैया करवा रहे थे। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है इस तबादले को अतिशीघ्र रद किया जाए, ताकि लोगों में मुख्यमंत्री की छवि बरकरार रहे।