विनोद खाची। कुमारसैन
नारंकडा ब्लॉक में बीडीसी अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर भाजपा ने अपना परचम लहराया। इसमें अध्यक्ष पद पर जीवन सिंह तो उपाध्यक्ष पद पर शशि को चुना गया। इस मौके पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने भी विजेतओं को बधाई दी। गौर रहे कि यह भाजपा समर्थित उम्मीदवारों ने यह जीत कांग्रेस और कम्युनिस्ट विधायकों के विधानसभा क्षेत्रों में हासिल की है। हालांकि ठियोग कुमारसैन विधायक राकेश सिंघा ने भी नवनियुक्त अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि बीडीसी चुनाव किसी पार्टी आधार पर नहीं होता, परंतु भाजपा तंत्र ने चुनाव में जीत के लिए दल-बल का प्रयोग किया और लोकतंत्र को कमजोर करने की साजिश की है।