हिमाचल दस्तक। नाहन : डा. यशवंत सिंह परमार राजकीय महाविद्यालय, नाहन का मोहित ने धर्मशाला में आयोजित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय स्तरीय इंटर कालेज वार्षिक एथलेटिक मीट में गोल्ड प्राप्त किया है। प्राचार्या डा. वीणा राठौर ने मोहित को शुभकामनाएं दी हैं।
शारीरिक शिक्षा विभाग की सहायक प्रोफेसर भारती ने बताया कि 29 सितम्बर से एक अक्तूबर तक धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश स्तरीय एथलेटिक मीट का आयोजन किया गया था। इसमें बीए पंचम सेमेस्टर के छात्र मोहित कुण्डलस ने पुरूष वर्ग के शार्टपुट में गोल्ड प्राप्त किया है, जो पूरे सिरमौर जिले के लिए गौरव की बात है।