नादौन
नादौन उपमंडल के तहत बाबे दी कुटिया नामक स्थान पर एक एक 70 वर्षीय प्रवासी प्रवासी मजदूर जय प्रदेश पुत्र कालू प्रदेश निवासी ब्लडी उत्तराखंड के संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई| मौत की वजह बीमारी को बताया जा रहा है फिर भी पुलिस प्रशासन ने जांच की दृष्टि से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला अस्पताल हमीरपुर भेज दियाहै|
गौर हो की उक्त व्यक्ति कई सालों से अकेला ही यहाँ रह रहा था| मौत की खबर मिलते ही तुरंत पुलिस प्रशासन वहाँ पहुंचा| एडिशनल एसएचओ चुन्नीलाल ने बताया कि पुलिस ने खबर मिलते ही मौके पर पहुंचकर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अमीर पर भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।