क्षेत्रीय संगठन मंत्री माननीय श्री मुकेश जी विशेष रूप से उपस्थित
हिमाचल दस्तक,विजय शर्मा। सुंदरनगर : विश्व हिन्दू परिषद जिला सुंदरनगर की विशेष बैठक डढयाल स्थित श्री वालाकामेश्वर मंदिर में सम्पन्न हुई। जिसमें क्षेत्रीय संगठन मंत्री माननीय श्री मुकेश जी विशेषरूप से उपस्थित रहे ।बैठक में प्रान्त संगठन मंत्री माननीय श्री नीरज दोनेरिया भी मौजूद थे ।बैठक में क्षेत्रीय संगठन मंत्री जी ने विहिप की स्थापना व इसके उदेश्य के वारे में विस्तार से कार्यकर्ताओं को जानकारी प्रदान की। उन्होने सभी कार्यकर्ताओं को स्वयं में हिंदूत्व की भावना को जागृत कर प्रत्येक को अशोक सिघंल वन कर समाज में कार्य करने का आव्हान किया ताकि कोई भी विधर्मी हिंदूत्व को चुनौती न दे सके ।
उन्होने वजरंगदल के कार्यकर्ताओं को सेवा सुरक्षा संस्कार के 3 सूत्र वताए मुकेश जी ने भारत को पुन:विश्व गुरु के पद पर स्थापित करने के लिए हिंदूत्व को ही आधार वताया कि भारत अपनी सांस्कृतिक मुल्यों के आधार पर ही विश्व गुरू के पद पर प्रतिस्थापित था जिसके लिए हम सभी को सामूहिक प्रयास करने होंगें ।
उन्होने बताया कि भारत में 5 लाख 80 हजार गांव है जिनमें परिषद का कार्य अभी 70 हजार गांव तक ही सीमित है ।हिंदूत्व भारत की आत्मा है लेकिन इसे समाप्त करने के षडयंत्र देश के अंदर व वाहर चल रहे हैं जिसके लिए हिंदू समाज को सदैव जाग्रत रहना है ।इस बैठक में कृष्ण चंद वर्मा जिलाध्यक्ष सुंदरनगर महेन्द्र चंदेल जिला मंत्री रोहताश वर्मा कार्यकारी अध्यक्ष पूर्ण चंद चौहान गोरक्षाप्रमुख कृष्ण सिंह वर्मा नरेश वर्मा वजरंगदल संयोजक वुद्धि सिंह पदम चंद , विजय सोनी मातृशक्ति दूर्गावाहिनी की रजनी ठाकुर ,कांता शर्मा ललिता गर्ग भावना ठाकुर रोशनी भावना ,नर्वदा , रामेश्वर प्रचार मंत्री विजय शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।