हिमाचल दस्तक ब्यूरो। नाहन
जिला सिरमौर में अब पशुपालक फोन के माध्यम से अपने पशुओं के रोग संबंधी जानकारी ले सकेंगे। इसके लिए सोमवार को पशु उपचार-एक फोन दूर सेवा की शुरुआत की गई। इस सेवा का शुभारंभ उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने किया। डॉ. परूथी ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते पशुपालन विभाग की ओर से नई पहल की शुरूआत की गई है। इस सेवा द्वारा जिला के पशुपालक अपने पशुओं के रोग संबंधी जानकारी नि:शुल्क प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि सभी पशुपालक संबंधी उपमण्डल स्तर पर प्रात: 9:30 बजे से सायं 4 बजे तक सप्ताह के सभी कार्यदिवस पर स्थानीय पशु चिकित्सकों से फोन पर संपर्क कर सकते है।
उन्होंने बताया कि जिला में नि:शुल्क पशु उपचार सेवा के तहत उपमंडल नाहन में डॉ. स्वाति शर्मा मोबाईल नंबर 9888517282, डॉ. प्रवेश ठाकुर 8627061539, राजगढ़/पच्छाद में डॉ. अभिषेक गांधी 9418488334, डॉ. संदीप खिमटा 9805802484, पांवटा साहिब में डॉ. पंकज कुमार 8199002233, डॉ. निकुंज गुप्ता 8894836599, शिलाई में डॉ. अमित महाजन 9418059905, डॉ. राधिका 8492088466 और संगडाह में डॉ. अमित वर्मा 9418676793, डॉ.रेणू चौहान 7018181494 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, कुक्कुट रोग/प्रबंधन संबंधी जानकारी के लिए डॉ. सचिन बिंद्रा से 9418080303 पर संपर्क कर सकते हैं।
इस अवसर पर उप निदेशक पशुपालन विभाग डॉ. नीरू शबनम ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान विभाग का प्रयास है कि पशुपालकों को उनके पशु रोग संबंधी सामान्य उपचार व सलाह फोन के माध्यम से घर द्वार पर ही उपलब्ध करवाई जा सके। ताकि पशुपालकों को पशु औषधालयों में न जाने पड़े और पशुपालक कोरोना संक्रमण से बच सकें। इस अवसर पर पशुपालन विभाग के सहायक निदेशक नवीन सिंह, सहायक निदेशक मुर्गी पालन राजीव खुराना, अभिषेक गांधी, अंकुर गुप्ता, स्वाति शर्मा भी उपस्थित रहे।