माजरा। अनुराग गुप्ता
पांवटा साहिब में फाइट फॉर फार्मर कमेटी द्वारा किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए गुरु गोबिंद सिंह बद्रीपुर चौक में आने-जाने वाले वाहन चालकों को फूल देकर व उनके ऊपर फूल की वर्षा कर उनको किसान आंदोलन का समर्थन करने की अपील की।
इस दौरान फाइट फॉर फार्मर्स राइट कमेटी के संयोजक अनेंदर सिंह नॉटी वह उनके साथियों द्वारा गुरु गोबिंद सिंह बद्रीपुर चौक में इकट्ठा हो कर सभी लोगों से व वाहन चालको से इस आंदोलन में उनके साथ चलने के लिए अपील की व चालकों को फूल दिए। इसके बाद यहां आने-जाने वाहन चालकों को रेड लाइट के पास पंफ्लेट, फूल और प्रार्थना के माध्यम से किसान आंदोलन के प्रति समर्थन की अपील की। गाड़ियों पर किसान आंदोलन समर्थन के स्टीकर भी लगाए गए।
अनेंदर सिंह नॉटी ने कहा कि किसान आंदोलन के राष्ट्र कार्यक्रम के दौरान फाइट फॉर फार्मर्स राइट कमेटी ने अनोखा तरीका अपनाया। कमेटी के सदस्यों ने वाहन चालकों पर फूल बरसाए व लोगों के लिए लंगर भी लगाया। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार बिल वापस नहीं ले लेती, तब तक किसान आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान कमेटी के सैकड़ों समर्थक मौजूद थे।