कुल्लू। जिला कुल्लू के बंजार में लक्कड़ बाजार में भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में 9 दुकानों सहित 4 मकान जलकर राख हो गए। हालांकि, अभी तक किसी तरह के जानी नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन दुकानें और मकान जलने के कारण लोगों को करोड़ों का नुकसान हुआ है।
आग लगने का पता चलते ही लोग तुरंत घरों से बाहर निकले और हादसे की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम फायर टेंडर लेकर उपमंडल मुख्यालय बंजार (Kullu) पहुंची, लेकिन तब तक आग भीषण रूप धारण कर चुकी थी। दुकानें और मकान आग की चपेट में आ चुकी थी।
उपायुक्त कुल्लू मौके पर पहुंचे
नुकसान का जायजा लेने के लिए उपायुक्त कुल्लू सहित बंजार उपमंडल मुख्यालय के प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं पुलिस टीम भी हादसा स्थल पर पहुंची और स्थिति को संभालने का प्रयास किया। इस भीषण अग्निकांड के बाद लोगों में दहशत में माहौल है।
आग लगने की सूचना मिलते ही बंजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र शौरी और डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग अल सुबह ही मौके पर पहुंचे और प्रभावित लोगों को ढांढस बंधाया, साथ ही नुकसान का जायजा लिया। डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने राहत बचाव कार्य में जुटी टीम को उचित दिशा निर्देश जारी किए।