संदीप शर्मा। कुल्लू
कुल्लू पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर सरकार गंभीर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब शैक्षणिक संस्थानों 15 अप्रैल तक बंद रखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि पंजाब के साथ हमारे जो जिले लगते हैं, उन जिलों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में अब सरकार थोड़ी गंभीर भी है। प्रदेश में आर्थिक स्थिति काफी प्रभावित हुई है।
एकदम से किसी चीज पर रोक नहीं लगाई जा सकती है। पर्यटन की दृष्टि से होटल आदि खुले रखे हैं तथा होटल संचालकों को भी कोविड नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है।