हेमेंद्र कंवर। कोटबेजा
कोटबेजा में शनिवार रात्रि यहां के एक जनरल स्टोर में चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। दुकान मालिक ने चोरी की सूचना पंचायत प्रधान को दी। प्रधान ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का दौरा कर दुकानदार से चोरी हुए सामान के बारे में जानकारी ली।
दुकानदार हरि राम ने बताया कि जब वह सुबह 8 बजे दुकान में आया तो दुकान के चारों ताले टूटे हुए थे। उसने बताया कि दुकान से सामान व नकदी भी गायब थी। दुकानदार ने बताया कि करीब 20 हजार का सामान व 10 हजार की नकदी गायब थी। दुकानदार ने पुलिस से शीघ्र चोरों को पकड़ने की मांग की है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को लेकर छानबीन शुरू कर दी है और आसपास की दुकानो में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है। उधर थाना प्रभारी कसौली संजय कुमार ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच कर रही है। जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।