अमित सूद। जोगिंद्रनगर
युवाओं में बढ़ रहे नशे के प्रभाव को कम करने व इसकी रोकथाम के लिए जोगिंद्रनगर के एहजु गांव के युवा शिव वालिया ने एक नई पहल की शुरुआत की है। वालिया स्कूल स्तर से बच्चों को जागरूक कर रहे हैं।
ऐहजु गांव से संबंध रखने वाले युवा शिव वालिया युवाओं के बीच जाकर उन्हें सकारात्मकता को अपने जीवन में अपनाने, नशे के दुष्प्रभावों, सोशल मीडिया के प्रयोग, इत्यादि विषयों पर जानकारी प्रदान कर रहे हैं।
वालिया का कहना है कि जिस तरह से देखा जा रहा है कि युवा पीढ़ी व छोटे-छोटे बच्चे नशे की चपेट में आ रहे हैं जो कि हमारे समाज में बेहद ही चिंता का विषय है। किसी भी समाज का भविष्य वहां के युवा होते हैं लेकिन युवाओं द्वारा इस तरह के कार्य समाज के लिए अहितकारी हैं।
शिव वालिया द्वारा बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मटरू से बच्चों को जागरूकता अभियान की शुरुआत की है जिसमें स्थानीय ग्राम पंचायत, बच्चों के अभिभावक, अध्यापक, स्कूल प्रबंधन समिति, स्थानीय प्रशासन, व नागरिक शामिल किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि अगर युवा पीढ़ी को बर्बाद होने से बचाना है तो सबका साथ सबका सहयोग जरूरी है। तभी हम बढ़ रहे नशे की रोकथाम कर पाएंगे। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि नशे की रोकथाम के लिए अपनी आवाज बुलंद करें और अपने युवा पीढ़ी को बर्बाद होने से बचाएं। अभियान के पहले दिन में मटरू स्कूल में ग्राम पंचायत प्रधान रेखा देवी, स्कूल प्रबंधन, एसएससी प्रबंधन सभी लोग मौजूद रहे।