जयसिंहपुर । राज्य स्तरीय दशहरा कमेटी के अध्यक्ष एवं एसडीएम डॉ विक्रम महाजन ने बताया कि राज्य स्तरीय दशहरा उत्सव का शुभारंभ 6 अक्टूबर को शाम चार बजे कांगड़ा के मंडलायुक्त सन्दीप भटनागर करेंगे जबकि एडीएम कांगड़ा मस्त राम भारद्वाज इस अवसर पर विशेष अतिथि होंगे ।
दूसरी सांस्कृतिक संध्या पर जिला कांगड़ा के डीसी राकेश प्रजापति मुख्यातिथि होंगे । दशहरा के समापन पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुंडू मुख्यातिथि होंगे जबकि डीआईजी नॉर्थन रेंज संतोष पटियाल विशेष अतिथि होंगे । डॉ विक्रम महाजन ने बताया कि दशहरा उत्सव के दौरान तीनों सांस्कृतिक संध्या के दौरान लोगों के लिए विशेष बसों का प्रबन्ध रहेगा । उन्होंने बताया कि तीसरी सांस्कृतिक सन्ध्या पर आलमपुर तक विशेष बसें चलाई जाएंगी ।
उन्होंने बताया कि दशहरा के समापन के दिन 8 अक्टूबर को रावण ,कुम्भकर्ण व मेघनाद के विशालकाय पुतलों के दहन से पूर्व भव्य आतिशबाजी का शो किया जाएगा । एसडीएम ने बताया कि दशहरा के समापन अवसर पर मुख्यातिथि द्वारा दशहरा की स्मारिका का भी विमोचन किया जाएगा ।