हिमाचल दस्तक ब्यूरो। पांवटा साहिब : पांवटा साहिब में जेसी जुनेजा मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में अस्पताल के चेयरमैन रमेश चंद जुनेजा ने अपने पिता जगदीश चंद जुनेजा की मूर्ति का अनावरण किया। इस दौरान उनके साथ बीपी ठाकुर, बीडी त्यागी, सतीश गोयल, आरपी तिवारी, डॉ संजीव सहगल, नरेन्द्र पाल सिंह नारंग ने भी माल्यार्पण किया। बता दें कि 9 जनवरी 2018 को मैनकाइंड द्वारा इस अस्पताल का आरंभ किया गया था।
यह 100 बेड का अस्पताल है। इस अस्पताल में सभी विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध है। इस अस्पताल में 24 घंटे चिकित्सा व आपातकालीन सुविधा उपलब्ध रहती है। इस अस्पताल में आईसीयू की सुविधा भी मरीजों को दी जा रही है। जगदीश जुनेजा ने कहा कि यह अस्पताल खासतौर से गरीबों के लिए शुरू किया गया है।
उन्होंने कहा कि जल्द ही अस्पताल में किडनी के मरीजों के लिए डायलासिस सेंटर खोला जाएगा। इस मौके पर डॉ. कपिलम, डॉ रविकांत, डॉ रितिका जिंदल, डॉ योगेश अग्रवाल, डॉ अर्चना कश्यप, डॉ सुनीता शर्मा, डॉ विक्रांत, डॉ एसएन सचान, डॉ रेनू अग्रवाल, डॉ उमेश पराशर, डॉ आशिमा भयाना, डॉ विजय धीमान, डॉ दिवाकर वर्मा, डॉ जेबा वारसी, डॉ नीतू जौहरी मौजूद थे।