हिमाचल दस्तक। मंडी
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी में वर्तमान सत्र 2021-2022 से एससीवीटी के तहत कोपा, स्टेनोग्राफर, सेक्रेटेरियल असिस्टेंट, कारपेंटर, फूड एंड वेवरेज सर्विस असिस्टेंट, फूड प्रोडक्शन जनरल फ्रंट ऑफिस असिस्टेंट और आईसीटीएसएम में प्रशिक्षण प्रदान करने की अनुमति प्रदान की गई है।
इनकी प्रवेश प्रक्रिया 25 से 30 अक्तूबर तक करने की अनुमति प्रदान की गई है। यह जानकारी आईटीआई मंडी के समूह अनुदेशक भीम दास ने दी।
उन्होंने कहा कि सभी ट्रेडों में प्रवेश की शनिवार को अंतिम तिथि होगी और जो अभ्यर्थी इन ट्रेडों में प्रवेश लेना चाहता है वह पहले तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के वेब पोर्टल में अपना पंजीकरण करवाए जो करवाना अनिवार्य है, वही अभ्यर्थी स्पॉट एडमिशन में भाग ले सकता है।
उन्होंने कहा कि आईटीआई पास बच्चे कल को अपना स्वयं का रोजगार भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा आईटीआई पास अभ्यर्थियों को आईटीआई कैंपस में ही विभिन्न कंपनियों द्वारा कैंपस इंटरव्यू लेकर देश में ही नहीं विदेशों में भी नौकरी के अवसर उपलब्ध रहते हैं।
उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार एडमिशन के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी में 30 अक्तूबर तक आकर प्रवेश ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न पदों में 76 रिक्त सीटों के लिए उम्मीदवार को तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के वेब पोर्टल https://www.eakadamik.in/hptsb_iti_2021/ पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। उसके बाद ही वह “स्पॉट एडमिशन राउंड” में आवेदन कर सकता है।