हिमाचल दस्तक :अमित सूद: जोगिंदर नगर। जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत पंचायत टिकरू के भजकैडा़ के पास सथित मंदिर में रविवार को गूगा मूरति की सथापना की गई।
हाल ही में गूगा की मूरति कांगडा़ से लाई गई थी तथा गूगा बाबा सलोह में आशीर्रवाद लेकर घर लाई गई थी। विवार सुबह गूगा मूरति को कमेटी प्रधान के घर से पालकी में बिठाकर गांव में भजन कीरतन के साथ परिक्रमा की गई।
परिक्रमा के बाद मंदिर विधिवत पूजा अर्चना के बाद भंडारे का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर गूगा मंदिर कमेटी के प्रधान शयाम सिंह,उपप्रधान अमर सिह,सह सचिव विनोद कुमार,कोषाधयक्ष अनिल कुमार, सलाहकार अमर सिंह व गणमानय वयकति उपपसथित थे। यह जानकारी सचिव राजकुमार ने दी।