अशोक ठाकुर। इंदौरा
भद्रोया में संत श्रीश्री 108 गुरदीप गिरि जी महाराज का जन्मदिवस बड़े अनुपम ढंग से मनाया गया। इसमें सभी सेवादारों व गरीब व बेसहारा महिलाओं और बुजुर्गों को कंबल, शॉल, स्वेटर, सिलाई मशीन व सूट बांट कर आशीर्वाद दिया। जिन श्रद्धालुओं ने गुरु जी के मार्ग को अपनाते हुए आश्रम की गतिविधियों में अपने तन-मन से निस्वार्थ भाव से सेवा की, उन्हें भी मान-सम्मान के साथ तोहफे व सिरोपे भेंट किए गए।
इस मौके पर गुरदीप गिरि जी महाराज द्वारा रचित उनकी पुस्तक “यादों के पल” का विमोचन किया। इस पुस्तक में स्वामी जी ने अपने जीवन के अनुभवों को इस प्रकार से प्रस्तुत किया है कि सभी पाठकों के लिए प्रेरणा का स्रोत बने।इस मौके पर एमकेएम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
स्वामी गुरदीप गिरि जी महाराज ने अपने जन्मदिन पर अपने श्रद्धालुओं को संदेश देते हुए कहा कि मेरा जन्मदिन उन सभी सेवादारों को समर्पित है, जिन्होंने प्यार भरा माहौल पैदा करने में अपना सहयोग बढ़चढ़ कर दिया है, जिसके चलते डेरा स्वामी जगतगिरि ट्रस्ट व आश्रम की पहचान देश-विदेश में बन पाई है।