जम्मू: किसी बात पर बहस होने पर एक व्यक्ति ने अपनी 40 वर्षीय पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी। सोमवार को पुलिस ने बताया कि सरकारी स्कूल में लैब सहायक के पद पर कार्यरत आरोपी के पास से हत्या का हथियार बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि रविवार देर रात गुज्जर नगर निवासी मोहम्मद याकूब शाह ने गुस्से में अपनी पत्नी इकबाला बेगम पर रसोई में इस्तेमाल होने वाले चाकू से कई बार हमला कर दिया। महिला को पास के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।