विशेष संवाददाता। शिमला
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का हर मोर्चे पर घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जयराम सरकार ने महिलाओं के साथ जो वायदे किए थे वो पूरे नहीं किए गए ऐसे में अब महिलाएं सरकार को जवाब देंगी। उन्होंने एलान किया कि मंडी दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महिलाएं उज्जवला योजना के तहत मिले एलपीजी सिलेंडर वापस करेगी।
यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यूपीए.2 सरकार में जो सिलेंडर 500 रुपए का था, उसे 1150 रुपए का कर दिया गया है। इससे उज्जवला योजना के सिलेंडर शो पीस साबित हो गए हैं। सिलेंडर की आसमान छूती कीमतों की वजह से लोग इसे रिफिल नहीं कर पा रहे और जुमलेबाज मोदी सरकार उज्जवला योजना का ढिंडोरा पीटकर जनता को गुमराह करती रही है। उन्होंने कहा कि यदि हिमाचल आना है तो सिलेंडर की कीमत 500 रुपए की जाए।
अल्का लांबा ने हिमाचल की वरिष्ठ महिला अधिकारी निशा सिंह की अनदेखी मामले में जय राम सरकार को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा कि जब प्रशासनिक महिला अधिकारी की कहीं सुनवाई नहीं हो रही तो आम जनता किस हाल में होगी। इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने निशा सिंह द्वारा उठाए सवालों पर मुख्यमंत्री से कहा कि उनको जवाब देना चाहिए।
जनता ने दिए जीरो नंबरलांबा
लांबा ने कहा कि कांग्रेस ने बीजेपी का दृष्टिपत्र लेकर प्रदेश के कई गांव का दौरा किया। इस दौरान महिलाएं केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की जय राम सरकार के शासन से दुखी नजर आई। महिलाओं ने जय राम के शासन को जीरो नंबर दिए है । अल्का लांबा ने कहा कि कांग्रेस ने आम जनता के सुझाव से 10 गारंटियां जनता को दी है। इनमें से 18 से 60 साल की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए 1500 रुपए मासिक देने की गारंटी दी गई है। कांग्रेस पार्टी सरकार बनते ही इस गारंटी को पूरा करेगी। इनके लिए किसी तरह की शर्त महिलाओं पर नहीं थोपी जाएगी।