विजय शर्मा : सुन्दर नगर : हनुमान सेवा समिति महादेव चौक के युवाओं द्वारा आज से व्यापक स्तर पर स्वच्छता ही सेवा के अंर्तगत जनहित चेतना अभियान का आगाज किया गया।
इस अभियान के तहत समिति के युवाओं के माध्यम से अगले एक सप्ताह के अंदर लगभग प्रतेक दिन में तीन और पुरे सप्ताह के भीतर 21 स्थानों की साफ़ सफाई का जिम्मा उठाया। इसलिए यह अभियान पुरे हिमाचल में अनूठा है …इस कार्यक्रम के सयोंजक ठाकुर तारा ने जानकारी देते हुये कहा की प्रथम दिन तीन प्राकृतिक जल स्त्रोत शामिल थे क्योंकि जल की भविष्य में किलत होने की समस्या है।
इसलिए आज बंद पड़े हुए इन स्त्रोतों की देख भाल व् पुनः जीवित कर सुचारु रूप से पिने योग्य बनाना जरुरी होता है ….इस सामाजिक जनकल्याण के आगाज पर ….मुख्य रूप से …..समिति के प्रधान श्री पद्म सिंह जी ,उप्रधान श्री खूब राम जी ,सचिव श्री चमन लाल ठाकुर जी ,समाजसेवी युवा प्रवीण ठाकुर जी ,अंकुश ठाकुर ,स्थानीय लोकगायक श्री अनिल कुमार जी ,मुनीश ठाकुर ,ललित, समाजसेवी बिट्टू जी ने इस अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और आगामी एक हफ्ते तक यह युवा टीम समिति के आगामी सामाजिक जनहित कार्यों को अंजाम तक पहुंचाएंगे।