हिमाचल दस्तक ब्यूरो। पांवटा साहिब : गुरुनानक मिशन स्कूल ने खो-खो प्रतियोगिता में अपना दबदबा कायम करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया है। अंडर-17 आयु वर्ग में 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक लिटिल एंजेल स्कूल टोहाना फतेहाबाद में संपन्न हुई खो-खो प्रतियोगिता में स्कूल ने ट्राफी अपने नाम की है। फाइनल मुकाबले में गुरु नानक मिशन स्कूल ने एंजेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंबाला को 15-02 से पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार अंडर-19 आयु वर्ग की अंतर्गत छात्रों की टीम ने गीता आदर्श विद्यालय सोलन को 18-05 गोल से पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।विद्यालय की प्रधानाचार्य दविंद्र साहनी ने बताया कि दोनों टीमों का चयन राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। यह सभी खिलाड़ी छात्र हिंदू सीनियर सेकेंडरी स्कूल हंसी हरियाणा के लिए इस प्रतियोगिता को खेलने के लिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि इस दौरान राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी छात्र जाकर धमाल मचाने के लिए तैयार है। इसके लिए दोनों टीमें दिन रात एक करते हुए महेनत कर रही है। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर बीएस सैनी तथा प्रिंसिपल दविंदर साहनी ने खिलाडिय़ों तथा उनके कोच प्रवीण कुमार की पीठ थपथपा कर बधाई दी व आगामी खेलों के लिए शुभकामनाएं दी।