मथुरा (भाषा) शहर में गंगा स्नान कर लौट रही एक वृद्धा ने मथुरा जंक्शन स्टेशन पर उतरने के बजाए गलती से छावनी स्टेशन पर उतरने के बाद जल्दबाजी में चलती ट्रेन में पुन: चढऩे का प्रयास किया लेकिन पैर फिसलने के कारण वह गिर कर प्लेटफॉर्म और पटरी के बीच फंस गई।
प्लेटफार्म पर खड़े जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) इंस्पेक्टर यह देख कर तत्काल ट्रेन में चढ़ा और जंजीर खींच कर ट्रेन रुकवाई। फिर उसने एक सिपाही को भेज कर वृद्धा को निकलवाया। उसे तुरंत ही सरकारी अस्पताल भिजवाया गया जहां से उपचार के पश्चात शाम को उसे छुट्टी दे दी गई। जीआरपी थाना प्रभारी सोनू कुमार राजौरा ने बताया, आगरा के फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के गांव सुनहरा निवासी 63 वर्षीय महिला मीना देवी अपनी पोती और एक परिचित के साथ गंगा स्नान के लिए कासगंज के सोरों गई थीं।
वे वहां से 55339 कासगंज-मथुरा पैसेंजर ट्रेन से मथुरा लौट रही थी। गलती से मीना देवी मथुरा जंक्शन के बजाय मथुरा छावनी स्टेशन पर उतर गईं। इसी दौरान ट्रेन चल पड़ी। उन्होंने बताया, मीना देवी ने चलती ट्रेन में चढऩे का प्रयास किया, लेकिन कोच की सीढ़ी से पैर फिसलने की वजह से वह गिर कर ट्रेन के नीचे प्लेटफार्म और पटरी के बीच फंस गईं।
मौके पर मौजूद राजौरा ने स्वयं ट्रेन में चढ़कर चेन खींची और गाड़ी रुकवाई। फिर एक सिपाही को भेज कर वृद्धा को बाहर निकाला गया। सिपाही ने नीचे लेट कर कोच के नीचे से महिला को निकाला। घटना में महिला के सिर और हाथ पैर में चोट आईं। उसे जीआरपी ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के पश्चात उन्हें शाम को छुट्टी मिल गई और वह अपने घर वापस लौट गईं।