लोगों को पल्स्टिक ना इस्तेमाल करने के लिये किया जागरूक
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। पांवटा साहिब : पांवटा साहिब में “द स्कालर्स होम” स्कूल ने गांधी जयंती पर बद्री पुर चौक से एसडीएम कोर्ट तक एक साईकल रैली निकाल कर देश को प्लास्टिक मुक्त करने के लीय जागरूक किया इस दौरान स्कूल के छात्रों ने स्वच्छता और पर्यावरण को लेकर इस साइकिल रैली का आयोजन किया।
यह साइकिल आयोजन बद्रीपुर से लेकर एसडीएम कार्यालय पांवटा साहिब तक किया गया इस दौरान द स्कॉलर्स होम के बच्चों और टीचर्स ने लोगों को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया । रैली का आरंभ एसडीएम पांवटा साहिब एल आर वर्मा और द स्कॉलर्स होम के निदेशक नरेंद्र पाल नारायण द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।मौके पर मुख्य अतिथि एसडीएम पांवटा साहिब ने कहा कि देश का भविष्य बच्चे होते हैं और बच्चे ही यह तय करेंगे कि आने वाले समय में यह देश कितना स्वच्छ और पर्यावरण के साथ बचा रहता है ।इसलिए ऐसे आयोजनों में बच्चों की हिस्सेदारी सभी स्कूल को निर्धारित करनी होगी।
वहीं दूसरी ओर इस बारे में द स्कॉलर्स होम की प्रधानाचार्य अंजू अरोड़ा ने बताया कि द स्कॉलर्स होम समय-समय पर पर्यावरण और स्वच्छता को लेकर अपने बच्चों के साथ दायित्व निभाता रहता है ।महात्मा गांधी जी की 150वीं वर्षगांठ पर भी स्कॉलर्स होम के बच्चों ने विशेष तौर पर साइकिल रैली का आयोजन किया जिसमें बच्चों ने न केवल भाग लिया बल्कि लोगों तक यह संदेश भी पहुंचाया की स्वच्छता और पर्यावरण को लेकर हम सभी मनसे काम करने का प्रण लें ।
इस दौरान स्कूल प्रधानाचार्य ने यह भी बताया कि इस अवसर पर स्टूडेंट सोलर एंबेस्डर (एस एस सी) का भी आयोजन किया गया जो कि एक ग्लोबल इवेंट है तथा इसमें अलग अलग क्षेत्रो में 10 लाख लोग भाग ले रहे है। उन्होंने बताया की यह आयोजन आईआईटी मुंबई के सौजन्य से करवाया जा रहा है इस अवसर पर स्कूल के 150 विद्यार्थी भाग लिया तथा सौर ऊर्जा के महत्व को समझते हुए सोलर लैंप बनाये एवं पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए इस प्रयास के सफल बनाने में अपना योगदान दिया। इस मौके पर द स्कॉलर्स होम के निदेशक नरेंद्र पाल नारंग व गुरमीत कौर ने भी बच्चों को काफी स्वच्छता और पर्यावरण के लिए प्रेरित किया।