धर्मशाला (भाषा) :हिमाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री विजय सिंह मनकोटिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे अनुरोध किया है कि वे इस साल के महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय शांति पुरस्कार के लिए दलाई लामा के नाम पर विचार करें।
उन्होंने पत्र में लिखा कि इस महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती पर दलाई लामा को यह पुरस्कार देना उचित होगा। संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 7 नवंबर को वैश्विक निवेशक सम्मलेन का उद्घाटन करने के लिए धर्मशाला आने वाले हैं और इस मौके पर दलाई लामा को यह पुरस्कार देना सही होगा।