जय प्रकाश। संगड़ाह
उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव घिड़गा के 85 वर्षीय जागर सिंह की छत से गिरकर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक वह लेंटल पर कपड़े सुखाने हेतु तार कस रहे थे कि, अचानक नीचे जमीन पर गिर गए। परिजनों ने उन्हें सीएचसी नौहराधार लाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस चौकी प्रभारी नौहराधार चेतन चौहान ने बताया कि, शव को पोस्टमार्टम के लिए संगड़ाह अस्पताल लाया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है।