-
रेलिंग न होने की वजह से पेश आया हादसा
-
एचआरटीसी विभाग के रोहडू डिपो में चालक पद पर तैनात
-
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दल बल के साथ पुलिस
हिमाचल दस्तक, बग्गी : सुंदरनगर बग्गी बीएसएल नहर के किनारे रेलिंग न होने के कारण एक युवक का पैर फिसलने से लापता होने के मामले से सनसनी फैल गई है। बीएसएल नहर में सोमवार बीती रात बल्ह उपमंडल के कस्बे बग्गी के गांव केंचड़ी निवासी नरेंद्र कुमार पुत्र जय सिंह 33 वर्ष का बीएसएल नहर किनारे पैदल चलते हुए पैर फिसलने के कारण तेज बहाव में बह गया।
लापता युवक नरेंद्र कुमार एचआरटीसी विभाग के रोहडू डिपो में कांट्रेक्ट पर चालक पद पर तैनात था और सुबह उसने डयूटी पर जाना था। परिजनों के अनुसार सोमवार रात को वह जगराते से वापिस लौट रहे थे। नरेंद्र कुमार अपने परिजनों का उनके वापिस लौटने का इंतजार बग्गी चौक पर कर रहा था। इसके बाद परिजन नरेंद्र कुमार से आगे.आगे चलने लगे और कुछ समय उपरांत जब उन्होंने नरेंद्र को मौजूद नहीं पाया।इसी दौरान नरेंद्र कुमार अचानक से अपने परिजनों से अलग होकर लापता हो गया।
परिजनों द्वारा बीएसएल नहर पर रगड़ के निशान देखकर होश उड़ गए और नहर में बह जाने की आशंका जताई। परिजनों ने घटना को लेकर बल्ह पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है। इसके उपरांत बल्ह पुलिस ने एसएचओ राजेश ठाकुर के नेतृत्व में टीम सहित मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने की है। उन्होंने कहा कि परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है।