दशहरा उत्सव पर एसडीएम ने विभिन्न विभागों के साथ की बैठक
हिमाचल दस्तक,राजीव भनोट।ऊना : दशहरा पर्व को सफल बनाने के लिए जिला के विभिन्न विभागों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित बनाने के दृष्टिगत आज एसडीएम ऊना डॉ. सुरेश चंद जसवाल की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एसडीएम ने बताया कि दशहरा पर्व राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊना के मैदान में आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों कानून व्यवस्था बनाए रखने और ट्रैफिक को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गाड़ियों को सड़क के किनारे न खड़ा होने दें।साथ ही हमीरपुर-ऊना राष्ट्रीय मार्ग में पुलिस के जवान तैनात करने को कहा। इसके अतिरिक्त आईपीएच अधिकारियों को पीने के पानी की व्यवस्था करने तथा नगर परिषद के अधिकारियों को सफाई व्यवस्था देखने को कहा।
बैठक में उन्होंने अग्रिशमन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने तंत्र को चुस्त-दुरूस्त रखें और किसी भी आपदा से निपटने के लिए तैयार रहें।डॉ. सुरेश चंद जसवाल ने बताया कि स्कूल के मैदान तक आने वाली सड़क पर कोई भी दुकानदार अतिक्रमण न करे और जीवन मार्केट की दुकानों को सड़क तक न फैलाए जिससे कि लोगों को आने-जाने में कठिनाई न हो। एसडीएम से दशहरा पर्व पर आने वाले समस्त लोगों से आहवान करते हुए कहा कि मैदान पर प्लास्टिक की सामाग्री का प्रयोग न करें।
बैठक में पुलिस, आईपीएच, अग्रिशमन विभाग तथा नगर परिषद ऊना के अधिकारियों ने भाग लिया।