राजेश कुमार। धर्मशाला
कोविड-19 टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू हो गया है। दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जा रही है। इसी कड़ी में डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने भी शुक्रवार को खुद को वैक्सीन लगवाई।
डीसी कांगड़ा ने कहा कि आज उन्होंने खुद को वैक्सीन लगवाई और 28 दिन बाद मैं दूसरी वैक्सीनेशन के लिए भी आऊंगा। डीसी ने कहा कि यह वैक्सीन पूरी तरह सेफ है।
जिन लोगों को पहले यह वैक्सीन लगी है, उनकी कंडीशन बिलकुल स्टेबल है। जिला कांगड़ा में ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है कि वैक्सीन को लेकर कोई असमंजस की स्थिति हो।