- कांग्रेस ने चुनाव आयोग को लिखा शिकायत पत्र
- डॉ. बिंदल और महेंद्र्र सिंह पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला : प्रदेश कांगे्रस ने जिला सिरमौर के उपायुक्त को बदलने की मांग की है। इसको लेकर पार्टी ने चुनाव आयोग को भी एक शिकायत पत्र लिखा है। इसके साथ ही पार्टी चुनावी प्रचार के दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल और आईपीएच मंत्री को काले झंडे दिखाएगी।
यह बात कांग्रेेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप ङ्क्षसह राठौर ने शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि डीसी सिरमौर अपने पद का दायित्व सही ढंग से नहीं निभा रहे हैं और पच्छाद उपचुनाव को प्रभावित करने के लिए सत्ता के हो रहे दुरुप्रयोग पर कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है। कुलदीप राठौैर ने आरोप लगाया कि आईपीएच मंत्री चुनाव को प्रभावित करने के लिए बेलगाम होकर सत्ता का दुरु प्रयोग कर रहे है। उन्होंने मंगलवार को पाइपों के पकड़े गए ट्रक का भी उल्लेख करते हुए सत्ताधारी दल को घेरा। उन्होंने कहा कि गलत तरीके से जनता को लुभाने के प्रयास हो रहे हैं।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष भी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि संवैधानिक पद पर रहते डॉ. बिंदल चुनावी प्रचार कर रहे हैं और यह मामला चुनाव आयोग के संज्ञान में भी लाया गया है। राठौर ने कहा कि ऐसा किया जाना पद की गरिमा के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि महिला आयोग की चेयरमैन भी भाजपा के प्रचार में लगी हुई हैं। इन मामलों को ध्यान में रखकर चुनाव आयोग को कड़ा संज्ञान लेते हुए उचित कदम उठाने चाहिए, ताकि निष्पक्ष तरीके से चुनावी प्रकिया पूरी हो सके। इस मौके पर कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के चेयरमैन अभिषेक राणा, पार्टी सचिव हरिकृष्ण हिमराल भी मौजूद रहे।
आईपीएच मंत्री के खिलाफ 21 से खोलेंगे मोर्चा
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में जलरक्षकों की भर्ती बैकडोर एंट्री से हो रही है। जलरक्षकों की नियुक्ति को लेकर मापदंड भी स्पष्ट नहीं हैं। चेहतों को नौकरियां बांटी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरे मामले पर जल्द ही तथ्य जनता के सामने लाएगी और 21 अक्तूबर के बाद आईपीएच मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र विशेष के लोगों की नियुक्तियों को लेकर आईपीएच मंत्री पहले भी चर्चा में रहे हैं।
सुधीर शर्मा धर्मशाला में जल्द करेंगे प्रचार
जब कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष से पूछा गया कि पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा अभी चुनाव प्रचार करते हुए नजर नहीं आए तो उन्होंने कहा कि जल्द ही सुधीर शर्मा प्रचार करते नजर आएंगे। स्वास्थ्य कारणों से वह अभी चुनावी प्रचार नहीं कर पाए हैं।